सांवरे सरकार सुन लो हम तुम्हारे हो गए लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन










सांवरे सरकार सुन लो
हम तुम्हारे हो गए
कर लिया दीदार जबसे
हम तुम्हारे हो गए।।
तर्ज सांवली सूरत पे मोहन।


दुनिया ने धोखे दिए है
दिया सहारा आपने
हार तो जाता में कब का
जीत दी है आपने
रहता है तु साथ जबसे
हम तुम्हारे हो गए
साँवरे सरकार सुन लो
हम तुम्हारे हो गए।।


जबसे आया हूँ मैं खाटू
कमी रखी ना आपने
मैने जो ना सोचा मोहन
वो दिया है आपने
सिर पे है ये हाथ जबसे
हम तुम्हारे हो गए
साँवरे सरकार सुन लो
हम तुम्हारे हो गए।।









जो भी है जितना है बाबा
सब दिया है आपने
नाम आशीष हो रहा है
सब किया है आपने
लिया मैने नाम जबसे
हम तुम्हारे हो गए
साँवरे सरकार सुन लो
हम तुम्हारे हो गए।।


सांवरे सरकार सुन लो
हम तुम्हारे हो गए
कर लिया दीदार जबसे
हम तुम्हारे हो गए।।





9315379606










sanware sarkar sun lo hum tumhare ho gaye lyrics