सांवरे सरकार को प्रणाम ये हमारा है लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन
सांवरे सरकार को
प्रणाम ये हमारा है
बस तुम्हरा ही सहारा है
सांवरे सरकार।।
तर्ज एक तेरा साथ।
लखदातारी तुम
हर दुख हर लेते हो
खुशी का है खजाना
जो भी आता है
तेरा दर्शन पाता है
हो जाता है दीवाना
आपके दर पर
आया गर्दिशों का मारा है
बस तुम्हरा ही सहारा है
सांवरे सरकार।।
कर दो करम मुझ पर
आया हूं मैं दर पर
ओ मेरे खाटू वाले
तुमसे आशा है
तुम हो मेरे रहबर
ओ मेरे खाटू वाले
आपके आगे हमने
दामन को पसारा है
बस तुम्हरा ही सहारा है
सांवरे सरकार।।
आ जाओ बाबा
अब लाज मेरी रख लो
बड़ा एहसान होगा
बेसहारा हूं अब आसरा दे दो
बड़ा एहसान होगा
मैंने मुश्किल में
बस आपको पुकारा है
बस तुम्हरा ही सहारा है
सांवरे सरकार।।
सांवरे सरकार को
प्रणाम ये हमारा है
बस तुम्हरा ही सहारा है
सांवरे सरकार।।
sanware sarkar ko pranam ye hamara hai lyrics