सांवरा सजाये भजनो की महफ़िल भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन
प्रेमियों से मिलने को करे जब दिल
सांवरा सजाये भजनो की महफ़िल
आजा प्यारे आजा प्यारे।।
प्यारे तू भुला दे अपनी ये हस्ती
सांवरे के नाम की लूट ले मस्ती
बन के तू प्रेमी एक बार ज़रा मिल
साँवरा सजाये भजनो की महफ़िल
आजा प्यारे आजा प्यारे।।
श्याम नाम प्यारे आके तू भी ज़रा गा ले
भजनो से प्यारे मेरे श्याम को रिझा ले
बैठा है खामोश क्यों होठों को तू सिल
साँवरा सजाये भजनो की महफ़िल
आजा प्यारे आजा प्यारे।।
कहता है रोमी जो है श्याम का दीवाना
पीछे पीछे उसके चलता ज़माना
प्रेमियों में आके तू भी हो जा शामिल
साँवरा सजाये भजनो की महफ़िल
आजा प्यारे आजा प्यारे।।
प्रेमियों से मिलने को करे जब दिल
सांवरा सजाये भजनो की महफ़िल
आजा प्यारे आजा प्यारे।।
sanwara sajaye bhajno ki mehfil lyrics