सांवरा हर कदम हारे के संग है भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन










जीत जायेगा वो
जिसके तू संग है
सांवरा हर कदम
हारे के संग है
साँवरा हर कदम
हारे के संग है।।
तर्ज जीत जाएंगे हम।


तेरे ही सहारे है
दुनिया के सब निर्बल दीन
तूने ही संवारी है
अपने भक्तो की तक़दीर
मेरा सबकुछ जो है सांवरे
सब तेरी देन
खाली थी जिंदगी
भर दिया रंग है
साँवरा हर कदम
हारे के संग है।।


कलयुग में नहीं कोई
खाटू जैसा सच्चा दरबार
तेरी दया से सांवरिया
पलता है सबका परिवार
ग्यारस पे जो आता सांवरे
खुलती तक़दीर
करता विश्वा नमन
रहता अंग संग है


साँवरा हर कदम
हारे के संग है।।









जीत जायेगा वो
जिसके तू संग है
सांवरा हर कदम
हारे के संग है
साँवरा हर कदम
हारे के संग है।।













sanwara har kadam haare ke sang hai lyrics