संकट से मुझको निकाल लिया बाबा भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन
ज्यादा को थोड़े में टाल दिया बाबा
संकट से मुझको निकाल लिया बाबा
डोल रही थी नैया संभाल लिया बाबा
ज्यादा को थोड़े में टाल दिया बाबा।।
तर्ज झिलमिल सितारों का।
भरोसे की तूने बाबा लाज बचा ली
जान मेरी बाबा तूने आज बचा ली
ऐसा ये तूने कमाल किया बाबा
संकट से मुझकों निकाल लिया बाबा।।
रंगने को काल आया अपने ही रंग में
मैंने कहा जाऊँगा तो श्याम के ही संग में
आकर के तूने निहाल किया बाबा
संकट से मुझकों निकाल लिया बाबा।।
लिखा है सचिन को वैसा गम तो मिलेगा
श्याम की किरपा से थोड़ा कम ही मिलेगा
तुमसे ना कोई सवाल किया बाबा
संकट से मुझकों निकाल लिया बाबा।।
ज्यादा को थोड़े में टाल दिया बाबा
संकट से मुझको निकाल लिया बाबा
डोल रही थी नैया संभाल लिया बाबा
ज्यादा को थोड़े में टाल दिया बाबा।।
sankat se mujhko nikal liya baba bhajan lyrics