संकट में शेरावाली की सकलाई देखि है भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन










संकट में शेरावाली की
सकलाई देखि है
मेरे संग संग चलती
मैया की परछाई देखि है
मेरे संग संग चलती
मैया की परछाई देखि हैं।।
तर्ज दिल दीवाने का डोला।


कोई राह नज़र ना आए
जब छाए गम के बादल
सर पे महसूस किया है
मैंने मैया का आँचल
माँ की चुनड़ी मेरे सर पे
माँ की चुनड़ी मेरे सर पे
लहराई देखि है
मेरे संग संग चलती
मैया की परछाई देखि हैं।।


ये है तक़दीर हमारी
जो तेरी शरण मिली है
क़िस्मत से हम भक्तो की
मैया तू कुलदेवी है
मेरे सुख में दुःख में हरदम
मेरे सुख में दुःख में हरदम
माँ आई देखि है
मेरे संग संग चलती
मैया की परछाई देखि हैं।।









तूने तो दिया है मैया
मुझको औकात से बढ़कर
सौरभ मधुकर की तूने
रख दी तक़दीर बदलकर
हमने माँ के दरबार की
हमने माँ के दरबार की
सच्चाई देखि है


मेरे संग संग चलती
मैया की परछाई देखि हैं।।


संकट में शेरावाली की
सकलाई देखि है
मेरे संग संग चलती
मैया की परछाई देखि है
मेरे संग संग चलती
मैया की परछाई देखि हैं।।













sankat me sherawali ki saklai dekhi hai lyrics