सालासर वाले तुम्हें आज हम मनाएंगे भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन
सालासर वाले तुम्हें
आज हम मनाएंगे
महिमा तेरी गाएंगे
तुझको रिझाएंगे
सालासर वाले तुम्हे
आज हम मनाएंगे।।
तर्ज तुम तो ठहरे परदेसी।
जब कभी भी हमको बाबा
तेरी याद आएगी
सालासर आएँगे
तेरी पूजा हम रचाएंगे
सालासर वाले तुम्हे
आज हम मनाएंगे।।
देव तुम निराले हो
भक्तो के प्यारे हो
चरणों में तेरे रहेंगे
दूर नहीं जाएंगे
सालासर वाले तुम्हे
आज हम मनाएंगे।।
तुमने अपने भक्तो की
बिगड़ी हर बनाई है
खाली झोली लाए है
झोली भर ले जाएंगे
सालासर वाले तुम्हे
आज हम मनाएंगे।।
सालासर वाले तुम्हें
आज हम मनाएंगे
महिमा तेरी गाएंगे
तुझको रिझाएंगे
सालासर वाले तुम्हे
आज हम मनाएंगे।।
salasar wale tumhe aaj hum manayenge lyrics