सज के बैठा श्याम हमारा लग रहा है प्यारा प्यारा लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन










सज के बैठा श्याम हमारा
लग रहा है प्यारा प्यारा
श्याम प्रेमियों को मिली
खुशियों की सौगात
आया जन्मदिन
आयी ग्यारस वाली रात
सज के बैंठा श्याम हमारा
लग रहा है प्यारा प्यारा।।


आँखों में कजरा काला काला
पहने गले मोतियन की माला
इसकी अदा पे है फ़िदा
आज जग ये सारा
सज के बैंठा श्याम हमारा
लग रहा है प्यारा प्यारा।।


सजके सुनहरा लगे मंदर
धूम मची खाटू के अंदर
भजते भजन सब हैं मगन
मस्ती का नज़ारा
सज के बैंठा श्याम हमारा
लग रहा है प्यारा प्यारा।।


जन्मोत्सव सांवरे का आया
कुंदन सबने मिलके है मनाया
केक कटा सबमें बटा
नूनराई वारां
सज के बैंठा श्याम हमारा
लग रहा है प्यारा प्यारा।।









सज के बैठा श्याम हमारा
लग रहा है प्यारा प्यारा
श्याम प्रेमियों को मिली
खुशियों की सौगात
आया जन्मदिन
आयी ग्यारस वाली रात
सज के बैंठा श्याम हमारा
लग रहा है प्यारा प्यारा।।












sajke baitha shyam hamara lag raha hai pyara pyara lyrics