सजा है साँवरे दया का द्वार भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन










सजा है साँवरे दया का द्वार
छोड़ कर के कहाँ जाएं हम
सजा है सांवरे दया का द्वार
सजा है सांवरे दया का द्वार।।
तर्ज नज़र के सामने।


बंधन ये विश्वास का जो
दाता तुमसे जोड़ा
तेरे भरोसे पर हमने
अपना सब कुछ छोड़ा
हो ना जाना कहीं
हो ना जाना कहीं
बाबा हमसे खफा
सजा है सांवरे दया का द्वार
सजा है सांवरे दया का द्वार।।


नैन सफ़ल हो जाते है
दर्शन मिलते तेरे
तन मन धन सब अर्पण है
हर पल शाम सवेरे
तूने जिसको दिया
तूने जिसको दिया
उसका घर भर दिया
सजा है सांवरे दया का द्वार
सजा है सांवरे दया का द्वार।।









जिसको जग ठुकराता है
उसको तुम अपनाते
दीन दुखी और निर्बल को
अपने गले लगाते
ऐसा दाता कहीं
ऐसा दाता कहीं
मैंने देखा नहीं
सजा है सांवरे दया का द्वार
सजा है सांवरे दया का द्वार।।


सजा है साँवरे दया का द्वार
छोड़ कर के कहाँ जाएं हम
सजा है सांवरे दया का द्वार
सजा है सांवरे दया का द्वार।।














saja hai sanware daya ka dwar lyrics