सबके सहारे लाखों मुझे श्याम का सहारा लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन
सबके सहारे लाखों
मुझे श्याम का सहारा।
दोहा कोई निर्धन अमीर है कोई
सब मेरे कृष्ण के पुजारी है
प्यार भक्तों पे एक जैसा है
प्यार भक्तों पे एक जैसा है
प्रभु की लीला कितनी न्यारी है।
सबके सहारे लाखों
मुझे श्याम का सहारा
जिसे श्याम का सहारा
जीवन में वो ना हारा
सबके सहारे लाखो
मुझे श्याम का सहारा।।
श्याम के जैसा नहीं दानी है
सबसे बिलकुल अलग कहानी है
करूँ श्याम की मैं पूजा
ऐसा ना कोई दूजा
मैंने नहीं कहा है
संसार कहता सारा
सबके सहारे लाखो
मुझे श्याम का सहारा।।
सबके सुनो कहाये थे
श्याम से दान लेने आये थे
लेने को दान भारी
मोहन बने भिखारी
दानी ने शीश देकर
चमका लिया सितारा
सबके सहारे लाखो
मुझे श्याम का सहारा।।
सारे संसार ने ये देखा है
पलटती पल में भाग्य रेखा है
दुनिया का कर्ताधर्ता
सबके ही कष्ट हरता
रखता है लाज सबकी
सांवरिया सेठ प्यारा
सबके सहारे लाखो
मुझे श्याम का सहारा।।
सबके सहारे लाखो
मुझे श्याम का सहारा
जिसे श्याम का सहारा
जीवन में वो ना हारा
सबके सहारे लाखो
मुझे श्याम का सहारा।।
sabke sahare lakho mujhe shyam ka sahara lyrics