सबके दिल में श्याम की तस्वीर है भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन










सबके दिल में
श्याम की तस्वीर है
कोई धन्ना सेठ
कोई फकीर है
दर पे आता वहीं
जिसकी तकदीर है
सबके दिल मे
श्याम की तस्वीर है।।


करम भले तो दर मिले
करम बुरे तो ना
करमो का हिसाब रखें
सांवरा सलोना
बांधी कर्मों की ये
सबको जंजीर है
सबके दिल मे
श्याम की तस्वीर है।।


श्याम का दर गर मिला
कह लो दिल का हाल
सांवरे के लाल का
हो ना बांका बाल
काटे संकट सभी
मार एक तीर है
सबके दिल मे
श्याम की तस्वीर है।।


धन दौलत से ना तुले
तुलसीदल तुल जाये
मोरछडी से सांवरा
हर ताला खुलवाये
बिट्टु श्याम मिलन
की ये तदबीर है
सबके दिल मे
श्याम की तस्वीर है।।









सबके दिल में
श्याम की तस्वीर है
कोई धन्ना सेठ
कोई फकीर है
दर पे आता वहीं
जिसकी तकदीर है
सबके दिल मे
श्याम की तस्वीर है।।












sabke dil me shyam ki tasveer hai lyrics