सब मिल कर मंगल गाओ आज है जगराता भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन










सब मिल कर मंगल गाओ
आज है जगराता
तुम प्रेम से माँ को मनाओ
आज है जगराता।।


जगराते में देखो गणपति आए है
संग वो अपने रिद्धि सिद्धि को लाए है
जिन्हे देख के मन मेरा है हरषाता
तुम प्रेम से माँ को मनाओ
आज है जगराता।।


जगराते में देखो मोहन आए है
संग वो अपने राधा को भी लाए है
रूप मोहना इनका सबको है भाता
तुम प्रेम से माँ को मनाओ
आज है जगराता।।


जगराते में ब्रह्मा विष्णु आए है
संग अपने शिव शंकर को भी लाए है
इनके चरणों का यश देखो जग गाता
तुम प्रेम से माँ को मनाओ
आज है जगराता।।









सब मिल कर मंगल गाओ
आज है जगराता
तुम प्रेम से माँ को मनाओ
आज है जगराता।।
स्वर अनुराधा जी पौडवाल।










sab milkar mangal gao aaj hai jagrata lyrics