सात सुरो का बहता दरिया तेरे नाम हिंदी लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन
सात सुरो का
बहता दरिया तेरे नाम
हर सुर में है
रंग झनकता तेरे नाम।।
जितने ख़्वाब
ख़ुदा ने मेरे नाम लिखे
उन ख़्वाबों का
रेशा रेशा तेरे नाम
सात सुरों का
बहता दरिया तेरे नाम।।
तेरे बिना जो
उम्र बिताई बीत गई
अब इस उम्र का
बाक़ी हिस्सा तेरे नाम
सात सुरों का
बहता दरिया तेरे नाम।।
जंगल जंगल
उड़ने वाले सब मौसम
और हवा का
सर्द दुपट्टा तेरे नाम
सात सुरों का
बहता दरिया तेरे नाम।।
सात सुरो का
बहता दरिया तेरे नाम
हर सुर में है
रंग झनकता तेरे नाम।।
गायक ओसमान मीर।
प्रेषक राजेंद्र सिंह त्रिवेणी
8689 906 509
saat suron ka behta darya tere naam lyrics in hindi