सांवरे पर मुझे विश्वास है जग की ना आस है लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन
जब जब भी दिल घबराता
कुछ नज़र कहीं ना आता
मैं नाम तेरा ही लेकर
अपना हर वक़्त बीताता
सांवरे पर मुझे विश्वास है
जग की ना आस है।।
तर्ज ये बंधन तो।
जब जब भी संकट आया
जब जब भी विपदा आई
वो लीले चढ़कर आया
और मोरछड़ी लहराई
थी धुप गमो की सर पर
हाथों से कर दी ये छाया
हारे का साथी बन कर
मेरा पल पल साथ निभाया
साँवरे पर मुझे विश्वास है
जग की ना आस है।।
जीवन के अंधेरो में भी
तेरे नाम की ज्योत जलाई
जब जब भी गिरा मैं बाबा
आकर के थामी कलाई
जब फसी भवर में नैया
तू माझी बनकर आया
जग ने तो फेरी आँखें
पलकों पे तूने बिठाया
साँवरे पर मुझे विश्वास है
जग की ना आस है।।
जब तेरा साथ नहीं था
कुछ भी मेरे पास नहीं था
कितनी भी मुसीबत आई
मेरा विश्वास तू ही था
जबसे तेरी शरण में आया
बिन मांगे सब कुछ पाया
तेरे भजनो से ही तो
विक्की ने नाम कमाया
साँवरे पर मुझे विश्वास है
जग की ना आस है।।
जब जब भी दिल घबराता
कुछ नज़र कहीं ना आता
मैं नाम तेरा ही लेकर
अपना हर वक़्त बीताता
सांवरे पर मुझे विश्वास है
जग की ना आस है।।
saanware par mujhe vishwas hai jag ki na aas hai lyrics