रहते हो किस गली में क्या नाम है तुम्हारा भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन










रहते हो किस गली में
क्या नाम है तुम्हारा
बंसी बजाने वाले
है क्या तेरा ठिकाना
रहते हों किस गली में
क्या नाम है तुम्हारा।।


गोकुल में तुझको ढूंढा
मथुरा में तुझको ढूंढा
गोकुल में तुझको ढूंढा
मथुरा में तुझको ढूंढा
गईयाँ चराने वाले
ये दिल तेरा दीवाना
रहते हों किस गली में
क्या नाम है तुम्हारा।।


सुनते है नाम तेरा
बचपन का नाम कान्हा
सुनते है नाम तेरा
बचपन का नाम कान्हा
आवाज मेरी सुनके
तुझको पड़ेगा आना
रहते हों किस गली में
क्या नाम है तुम्हारा।।


मिश्री मिला के कान्हा
माखन तुझे खिलाऊं
मिश्री मिला के कान्हा
माखन तुझे खिलाऊं
परदेसी कह रहा है
दर्शन मुझे दिलाना
रहते हों किस गली में
क्या नाम है तुम्हारा।।









रहते हो किस गली में
क्या नाम है तुम्हारा
बंसी बजाने वाले
है क्या तेरा ठिकाना
रहते हों किस गली में
क्या नाम है तुम्हारा।।
स्वर दिलीप गवैया जी।










rehte ho kis gali mein kya naam hai tumhara lyrics