राम जी करेंगे ना तो श्याम जी करेंगे भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन










राम जी करेंगे ना तो श्याम जी करेंगे
तेरे सारे काम हनुमानजी करेंगे।।
जय हो जय हो।


राम और श्याम दोनों बात मानते हैं
भक्त से बड़ा ना कोई सब जानते हैं
होगा वही जो भी ये जुबान से कहेंगे
राम जी करेगे ना तो श्याम जी करेगे
तेरे सारे काम हनुमानजी करेंगे।।
जय हो जय हो।


आए जो मुसीबत नाम लिया करना
अटके जो नैना बस याद किया करना
तेरी हर समस्या का निदान भी करेंगे।
राम जी करेगे ना तो श्याम जी करेगे
तेरे सारे काम हनुमानजी करेंगे।।
जय हो जय हो।


राम जी से मिलना चाहे श्याम जी से मिलना
बनवारी पहले हनुमान जी से मिलना
दोनों से तुम्हारी पहचान ये करेंगे।
राम जी करेगे ना तो श्याम जी करेगे
तेरे सारे काम हनुमानजी करेंगे।।
जय हो जय हो।









राम जी करेगे ना तो श्याम जी करेंगे
तेरे सारे काम हनुमानजी करेंगे।।
जय हो जय हो।










ramji karenge na to shyamji karenge lyrics