राम को मांग ले मेरे प्यारे भजन हिंदी लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन
राम को मांग ले मेरे प्यारे
उम्र भर को सहारा मिलेगा
सिर्फ इनकी शरण में ही तुझको
जिंदगी भर गुजारा मिलेगा
राम को माँग ले मेरे प्यारे
उम्र भर को सहारा मिलेगा।।
कितना दो हाथों से ले सकेगा
देने वाले की है लाख बाहें
इनका दामन पकड़कर तो देखो
खुशनुमा सा नजारा मिलेगा
राम को माँग ले मेरे प्यारे
उम्र भर को सहारा मिलेगा।।
खुद को तन्हा समझता है क्यों तू
जर्रे जर्रे है ये समाया है
दुख में आवाज देकर तो देखो
कौशल्या का दुलारा मिलेगा
राम को माँग ले मेरे प्यारे
उम्र भर को सहारा मिलेगा।।
रुप नैनो में इनका बसा लो
नाम लेते रहो चलते फिरते
चाहे तूफा हो या भंवर हो
हर सफर में किनारा मिलेगा
राम को माँग ले मेरे प्यारे
उम्र भर को सहारा मिलेगा।।
राम को मांग ले मेरे प्यारे
उम्र भर को सहारा मिलेगा
सिर्फ इनकी शरण में ही तुझको
जिंदगी भर गुजारा मिलेगा
राम को माँग ले मेरे प्यारे
उम्र भर को सहारा मिलेगा।।
स्वर पूज्य राजन जी महाराज।
ram ko mang le mere pyare lyrics