रखलो रखलो श्याम सलोने हमको सेवादार भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन
रखलो रखलो श्याम सलोने
हमको सेवादार
सेवा में तेरी लगा रहेगा
मेरा ये परिवार
श्याम मेरे श्याम
रखलो रखलो श्याम सलोनें
हमको सेवादार।।
तर्ज प्यार हमारा अमर रहेगा।
चाहूँ ना मैं महल दो मेहले
ना चाहूँ सारे जग की दौलत
तेरे सेवक की लाज रहे बस
इतनी सी है अपनी चाहत
तेरे आगे सर को झुकाऊं
ऐ मेरे सरकार
सेवा में तेरी लगा रहेगा
मेरा ये परिवार
श्याम मेरे श्याम
रखलो रखलो श्याम सलोनें
हमको सेवादार।।
इस सेवक को सेवा देकर
बाबा थोड़ा मान बढ़ा दो
तुम हो मेरे मालिक बाबा
सारी दुनिया को बतला दो
तेरी रजा में राज़ी रहेंगे
करेंगे ना तकरार
सेवा में तेरी लगा रहेगा
मेरा ये परिवार
श्याम मेरे श्याम
रखलो रखलो श्याम सलोनें
हमको सेवादार।।
तेरे सेवक को तेरी कृपा से
हर पल बाबा हँसते देखा
कैसी भी कोई कठिन घडी हो
उसका काम ना रुकते देखा
हम पे भी ऐ श्याम लुटा दो
बस थोड़ा सा प्यार
सेवा में तेरी लगा रहेगा
मेरा ये परिवार
श्याम मेरे श्याम
रखलो रखलो श्याम सलोनें
हमको सेवादार।।
जन्मों जनम की सेवा देकर
दुःख संताप मिटा दो बाबा
रोमी है श्री श्याम का चाकर
ऐसी छाप लगा दो बाबा
जन्म जन्म तक हम तो करेंगे
तेरी जय जयकार
सेवा में तेरी लगा रहेगा
मेरा ये परिवार
श्याम मेरे श्याम
रखलो रखलो श्याम सलोनें
हमको सेवादार।।
रखलो रखलो श्याम सलोने
हमको सेवादार
सेवा में तेरी लगा रहेगा
मेरा ये परिवार
श्याम मेरे श्याम
रखलो रखलो श्याम सलोनें
हमको सेवादार।।
rakh lo rakh lo shyam salone humko sewadar lyrics