रखलो नौकर खाटू वाले अपने धाम पे लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन










रखलो नौकर खाटू वाले
अपने धाम पे
चरणों में तेरे मिल जाए
सुख चारों धाम के।।


मुख पर तेरा नाम सदा हो
सुन्दर हो छवि हो नैनो में
काम यही सुबह शाम मेरा हो
ध्यान लगाऊं चरणों में
करूँ सेवा हर भगत की
जो भी आये धाम पे
चरणों में तेरे मिल जाए
सुख चारों धाम के।।


मुखड़ा तेरा भोला भाला
लगता सबको प्यारा है
धन दौलत की कमी ना रहती
जिसको तेरा सहारा है
चरणों की तेरी धूली से
तर जाए दास ये
चरणों में तेरे मिल जाए
सुख चारों धाम के।।


मिलता है सच्चा सुख केवल
बाबा तेरी नगरी में
विनती यही मैं लेकर आया
रखना हरदम चरनी में
करना पूरण कारज
सारे अपने दास के
चरणों में तेरे मिल जाए
सुख चारों धाम के।।









रखलो नौकर खाटू वाले
अपने धाम पे
चरणों में तेरे मिल जाए
सुख चारों धाम के।।












rakh lo naukar khatu wale apne dham pe lyrics