रहता है दिल में मेरे और चरणों में मैं रहता हूँ भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन










रहता है दिल में मेरे
और चरणों में मैं रहता हूँ
वो मुरली वाला है
जिसे मैं प्यार करता हूँ
वो मुरली वाला है
जिसे मैं प्यार करता हूँ।।
तर्ज जीता था जिसके लिए।
केवल स्थाई



दिल एक मंदिर
समझता है कान्हा
चरणों से बढ़कर
ना कोई ठिकाना
कहता वो सब कुछ मुझे
और मैं भी इसे कहता हूँ
वो मुरली वाला है
जिसे मैं प्यार करता हूँ
वो मुरली वाला है
जिसे मैं प्यार करता हूँ।।


ये दिल से बाहर
निकलता नहीं है
मिलने का मौका भी
मिलता नहीं है
इसकी ख़ुशी के लिए
ये ग़म भी मैं सहता हूँ
वो मुरली वाला है
जिसे मैं प्यार करता हूँ
वो मुरली वाला है
जिसे मैं प्यार करता हूँ।।









ना कोई रिश्ता
ना कोई नाता
बनवारी किस्सा
समझ में ना आता
लगता है सब कुछ मेरा
और मैं भी तो कुछ लगता हूँ
वो मुरली वाला है
जिसे मैं प्यार करता हूँ
वो मुरली वाला है
जिसे मैं प्यार करता हूँ।।


रहता है दिल में मेरे
और चरणों में मैं रहता हूँ
वो मुरली वाला है
जिसे मैं प्यार करता हूँ
वो मुरली वाला है
जिसे मैं प्यार करता हूँ।।












rahta hai dil me mere aur charno me main rehta hu lyrics