रहता बाबा हरदम मेरे साथ है भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन
रहता बाबा हरदम मेरे साथ है
मुझको तो फिर चिंता की क्या बात है
क्या बात है दिन रात हैं
जब साथ है सांवरा
रहता बाबा हरदम मेरे साथ हैं
मुझको तो फिर चिंता की क्या बात है।।
तर्ज दिल दीवाना जा जाने कब।
इन आंखों की आरजू
हर पल देखूं श्याम को
दिल में हो ऐसी लगन
मै ना भूलूँ श्याम को
मेरी खुशी है सांवरा
ये जिंदगी है सांवरा
क्या बात है दिन रात हैं
जब साथ है सांवरा
रहता बाबा हरदम मेरे साथ हैं
मुझको तो फिर चिंता की क्या बात है।।
बिन मांगे ही सांवरे
मैंने सब कुछ पाया है
चलता मेरे साथ तू
बनकर मेरा साया है
मैंने तेरा नाम लिया
तूने मुझे थाम लिया
क्या बात है दिन रात हैं
जब साथ है सांवरा
रहता बाबा हरदम मेरे साथ हैं
मुझको तो फिर चिंता की क्या बात है।।
कैसे भूलूं सांवरे
बीते दिन सब याद है
फिर से ना लौटे वो दिन
इतनी सी फरियाद है
सोनी प्रभु नादान है
तुमसे मिली पहचान है
क्या बात है दिन रात हैं
जब साथ है सांवरा
रहता बाबा हरदम मेरे साथ हैं
मुझको तो फिर चिंता की क्या बात है।।
रहता बाबा हरदम मेरे साथ है
मुझको तो फिर चिंता की क्या बात है
क्या बात है दिन रात हैं
जब साथ है सांवरा
रहता बाबा हरदम मेरे साथ हैं
मुझको तो फिर चिंता की क्या बात है।।
rahta baba hardam mere sath hai lyrics