राहों में फूल बिछाऊँगी जब राम मेरे घर आएंगे लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन










राहों में फूल बिछाऊँगी
जब राम मेरे घर आएंगे
जब राम मेरे घर आएंगे
सियाराम मेरे घर आएंगे
राहो में फूल बिछाऊँगी
जब राम मेरे घर आएंगे।।


मैं चुन चुन कलियाँ लाऊंगी
हाथों से हार बनाऊँगी
मैं उनको हार पहनाऊँगी
जब राम मेरे घर आएंगे
राहो में फूल बिछाऊँगी
जब राम मेरे घर आएंगे।।


मैं चन्दन चौकी बिछाऊँगी
फूलों से उसे सजाऊंगी
मैं प्रेम से उन्हें बिठाउंगी
जब राम मेरे घर आएंगे
राहो में फूल बिछाऊँगी
जब राम मेरे घर आएंगे।।


मैं छप्पन भोग बनाउंगी
हाथों से उन्हें खिलाऊंगी
मैं प्रेम से उन्हें खिलाऊंगी
जब राम मेरे घर आएंगे
राहो में फूल बिछाऊँगी
जब राम मेरे घर आएंगे।।









मैं रो रो उन्हें मनाऊंगी
गा गा कर उन्हें सुनाऊँगी
मैं अपना हाल बताउंगी
जब राम मेरे घर आएंगे
राहो में फूल बिछाऊँगी
जब राम मेरे घर आएंगे।।


मैं फूलों की सेज बिछाऊँगी
झालर का तकिया लगाउंगी
मैं उनके चरण दबाऊँगी
जब राम मेरे घर आएंगे
राहो में फूल बिछाऊँगी
जब राम मेरे घर आएंगे।।


राहों में फूल बिछाऊँगी
जब राम मेरे घर आएंगे
जब राम मेरे घर आएंगे
सियाराम मेरे घर आएंगे
राहो में फूल बिछाऊँगी
जब राम मेरे घर आएंगे।।













raho me phool bichaungi lyrics