रह ना पाऊंगा श्याम मैं रह ना पाऊंगा भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन
रह ना पाऊंगा श्याम मैं
रह ना पाऊंगा
मेरे मन की बातें बाबा
किसे बताऊंगा
रह ना पाऊँगा श्याम मैं
रह ना पाऊंगा।।
तर्ज मैं ना भूलूंगा।
वो खाटू की गलियां
मुझे तड़पाती हैं
वो लीले वाले की
याद दिलाती है
छलक रहे हैं प्रेम के आंसू
आँखों से मेरे
तू ही बता कैसे समझाऊं
अब मन को मेरे
रह ना पाऊँगा श्याम मैं
रह ना पाऊंगा।।
बताओ सांवरिया
कहाँ मैं जाऊँगा
ये संकट की घड़ियाँ
मैं भूल ना पाऊंगा
दिन कटता ना कटती रातें
यादों मैं तेरे
बाँध ली मैंने प्रीत की डोरी
चरणों से तेरे
रह ना पाऊँगा श्याम मैं
रह ना पाऊंगा।।
छोड़ कर दुनिया को
तेरे दर आया हूँ
संभालोगे मुझको
ये आशा लाया हूँ
सिर पर हाथ फिराओगे तुम
आकर के मेरे
सूरज राजस्थानी बैठा
चरणों में तेरे
रह ना पाऊँगा श्याम मैं
रह ना पाऊंगा।।
रह ना पाऊंगा श्याम मैं
रह ना पाऊंगा
मेरे मन की बातें बाबा
किसे बताऊंगा
रह ना पाऊँगा श्याम मैं
रह ना पाऊंगा।।
8
rah na paunga shyam main rah na paunga lyrics