राधे नाम की है मस्ती निराली भजन लिरिक्स - radhe naam ki hai masti nirali
राधे नाम की है मस्ती निराली
दोहा राधा राधा रटत ही
सब बाधा मिट जाए
कोटि जन्म की आपदा
श्री राधा नाम से जाए।
राधे नाम की है मस्ती निराली
ये प्याला मुझे पी लेण दे
राधे नाम की है भक्ति निराली
ये प्याला मुझे पी लेण दे
ये प्याला मुझे पी लेण दे।।
ब्रज की गलियों में
जबसे आना हो गया
मन राधे जू के
चरणों खो गया
ब्रज की रज मैंने
माथे से लगा ली
ये प्याला मुझे पी लेण दे
ये प्याला मुझे पी लेण दे।।
कीरत की लाली
बड़ी न्यारी है
सबकी प्यारी राधा
बरसाने वारी है
जो भी बरसाने
एक बार आ गया
ये प्याला मुझे पी लेण दे
ये प्याला मुझे पी लेण दे।।
ये जो पागल
कन्हैया का ज़माना है
वो कन्हैया भी तो
राधे का दीवाना है
सबके होठों पे
राधेकृष्ण आ गया
ये प्याला मुझे पी लेण दे
ये प्याला मुझे पी लेण दे।।
राधे नाम की हैं मस्ती निराली
ये प्याला मुझे पी लेण दे
राधे नाम की है भक्ति निराली
ये प्याला मुझे पी लेण दे
ये प्याला मुझे पी लेण दे।।
radhe naam ki hai masti nirali lyrics