राधा तेरा घर आँगन फूलों से मेहकता है भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन
राधा तेरा घर आँगन
फूलों से मेहकता है
श्यामा तेरा घर आँगन
फूलों से मेहकता है।।
तर्ज बाबुल का ये घर।
राधा तेरे कानो के
झुमके बड़े प्यारे है
देख नथनी तेरी को
मेरा कान्हा मचलता है
राधा तेरा घर आंगन
फूलों से मेहकता है।।
राधा तेरे हाथो के
कंगन बड़े प्यारे है
देख तेरी मेहँदी को
मेरा कान्हा मचलता है
राधा तेरा घर आंगन
फूलों से मेहकता है।।
राधा तूने जो पहना
वो लेहंगा बड़ा प्यारा है
देख तेरी चुनरी को
मेरा कान्हा मचलता है
राधा तेरा घर आंगन
फूलों से मेहकता है।।
राधा तेरा घर आँगन
फूलों से मेहकता है
श्यामा तेरा घर आँगन
फूलों से मेहकता है।।
radha tera ghar angan phoolon se mehakta hai lyrics