राधा ने काजल डाला संग में आई ब्रजबाला भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन










राधा ने काजल डाला
संग में आई ब्रजबाला
जब देखी गली में आती
यूँ बोला मुरली वाला
अरे सुन सुन सुन सुन
क्यो इतनी शरमाती है
मैया की कसम तू मेरे
सपनो में आती है
राधा ने काजल डाला।।
तर्ज तेरी आंख्या को यो काजल।


ओ राधे जिस दिन तेरा
दीदार नही होता
मुझे हो जाती बेचैनी
ना रात भर सोता
नैनो में तू ही समाई
मन को भी तू ही भायी
मैं हुआ दीवाना जबसे
तू देख मुझे मुस्काई
अरे सुन सुन सुन सुन
क्यो इतनी शरमाती है
मैया की कसम तू मेरे
सपनो में आती है
राधा ने काजल डाला।।


मैने मैया से भी बोला
राधा से ब्याह करा दे
मैं कहता राधा राधा
मेरे हाथो माँग भरादे
की मेरे दिल की चोरी
तू बरसाने की गोरी
मैं नही छोड़ने वाला
तेरे प्यार की डोरी
अरे सुन सुन सुन सुन
क्यो इतनी शरमाती है
मैया की कसम तू मेरे
सपनो में आती है
राधा ने काजल डाला।।









मैं तेरे बिना हूँ आधा
तेरा साथ ज़रूरी है
मेरे इन हाथो में
तेरा हाथ ज़रूरी है
जब मन का कमल खिलेगा
जब दिल को चैन मिलेगा
है प्यार हमारा सच्चा
हर जनम में साथ चलेगा
अरे सुन सुन सुन सुन
क्यो इतनी शरमाती है
मैया की कसम तू मेरे
सपनो में आती है
राधा ने काजल डाला।।


राधा ने काजल डाला
संग में आई ब्रजबाला
जब देखी गली में आती
यूँ बोला मुरली वाला
अरे सुन सुन सुन सुन
क्यो इतनी शरमाती है
मैया की कसम तू मेरे
सपनो में आती है
राधा ने काजल डाला।।
स्वर रामकुमार लख्खा जी।










radha ne kajal dala lyrics in hindi