रात शेरावाली माँ कमाल कर गई भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन
रात शेरावाली माँ
कमाल कर गई
मेरे घर आई
मालामाल कर गई।।
कर सोलह श्रृंगार मां आई
खुशीया ही खुशीया है लाई
दिल के मेरे मईया जी
मलाल हर गई
मेरे घर आई
मालामाल कर गई।।
जलवा मां का अजब निराला
लेकर आई सिंग विशाला
चोखट मेरी मंईया जी
निहाल कर गई
मेरे घर आई
मालामाल कर गई।।
भैरव संग लांगूर मतवाला
चौसठ जोगनी जपती माला
जागरण में मईया जी
धमाल कर गई
मेरे घर आई
मालामाल कर गई।।
माँ के प्यार की हुई मैं दिवानी
सुरेन्द्र सिंह कर कहें जुबानी
दुनिया को मईया जी
मिसाल कर गई
मेरे घर आई
मालामाल कर गई।।
रात शेरावाली माँ
कमाल कर गई
मेरे घर आई
मालामाल कर गई।।
गायक प्रेषक सुरेन्द्र सिंह निठौरा।
9999641853
raat sherawali maa kamaal kar gayi lyrics