प्रभू चरणो में हम बिता लेंगे जनम - MadhurBhajans मधुर भजन










प्रभू चरणो में हम
बिता लेंगे जनम
आ गए आ गए
दाता तेरी शरण।।
तर्ज बेखुदी मे सनम।


हम दीनो के तुम हो सहारे
हम नादान है दास तुम्हारे
तुम बिन भव से दाता
कोन उबारे
दाता करदो करम
बिनती करते है हम
आ गए आ गए
दाता तेरी शरण।।


तुम जो कहोगे हम वो करेगे
हमेशा तुम्हारी रजा मे रहेगे
कभी भी न शिक़वा
तुमसे करेगे
दाता करदो करम
बिनती करते है हम
आ गए आ गए
दाता तेरी शरण।।









महिमा सुनकर आए तुम्हारी
बिनती सुनलो नाथ हमारी
नैया फँसी है मझधार हमारी
दाता करदो करम
बिनती करते है हम
आ गए आ गए
दाता तेरी शरण।।


प्रभू चरणो में हम
बिता लेंगे जनम
आ गए आ गए
दाता तेरी शरण।।

भजन लेखक एवं प्रेषक
श्री शिवनारायण वर्मा
मोबान8818932923
वीडियो अभी उपलब्ध नहीं।










prabhu charno me hum lyrics