पलके ही पलके बिछाएंगे जिस दिन श्याम प्यारे भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन










पलके ही पलके बिछाएंगे
जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे
हम तो हैं कान्हा के
जन्मों से दीवाने रे
मीठे मीठे भजन सुनाएंगे
जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे
पलके ही पलकें बिछाएंगे
जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे।।


घर का कोना कोना
मैंने फूलों से सजाया
बन्दन वार बंधाई
घी का दीप जलाया
प्रेमीजनों को बुलाएंगे
जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे
पलके ही पलकें बिछायेंगे
जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे।।


गंगाजल की झारी
प्रभु के चरण पखारूँ
भोग लगाऊं लाड़ लड़ाऊं
आरती उतारूं
खुशबू ही खुशबू उड़ायेंगे
जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे
पलके ही पलकें बिछायेंगे
जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे।।


अब तो लगन एक ही मोहन
प्रेम सुधा बरसा दे
जनम जनम की मैली चादर
अपने रंग रंगा दे
जीवन को जीवन बनायेंगे
जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे
पलके ही पलकें बिछायेंगे
जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे।।









पलके ही पलके बिछायेंगे
जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे
हम तो हैं कान्हा के
जन्मों से दीवाने रे
मीठे मीठे भजन सुनाएंगे
जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे
पलके ही पलकें बिछायेंगे
जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे।।
स्वर नंदकिशोर जी शर्मा।










palke hi palke bichayenge shyam bhajan lyrics