पागल कर डारी श्याम ने पागल कर डारी भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन
पागल कर डारी
श्याम ने पागल कर डारि
नैनो से जादू डाल श्याम ने
पागल कर डारी।।
तर्ज दीवाना बना दिया हमें।
मोटे मोटे नैनन पे
मैं हो गई बलिहारी
बन दीवानी छम छम नाचूं
दे दे के तारी
मैं तो भूली घर परिवार
श्याम ने पागल कर डारि
नैनो से जादू डाल श्याम ने
पागल कर डारी।।
लट घुंघराली कामर काली
मदन मुरारी की
मैं दिल हारी छवि निहारी
बांके बिहारी की
दिल ले गया नंदकुमार
श्याम ने पागल कर डारि
नैनो से जादू डाल श्याम ने
पागल कर डारी।।
कोई कहे पगली कोई मस्तानी
कोई कहे बाँवरिया
लोक लाज तज ओढ़ी श्याम
नाम की चादरिया
चाहे रुठे सब संसार
श्याम ने पागल कर डारि
नैनो से जादू डाल श्याम ने
पागल कर डारी।।
छवि देखत चंदा भी लजाए
पूरनमासी का
छोटा सा अरमान ये
किशन ब्रजवासी का
तन तजू आपके द्वार
श्याम ने पागल कर डारि
नैनो से जादू डाल श्याम ने
पागल कर डारी।।
पागल कर डारी
श्याम ने पागल कर डारि
नैनो से जादू डाल श्याम ने
पागल कर डारी।।
pagal kar dari shyam ne pagal kar dari lyrics