ॐ नमस्कार गुरुसा बारम्बारा खेतेश्वर आरती लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन










ॐ नमस्कार गुरुसा बारम्बारा
ॐ नमस्कार शिव बारम्बारा
ॐ नमस्कार हर बारम्बारा।।


अनन्त कोटि दया के स्वामी
जड़ चेतन में वास तुम्हारा
ॐ नमस्कार गुरु बारम्बारा
ॐ नमस्कार शिव बारम्बारा।।


न तू किसी में न तेरे में
ऐसा निर्गुण रुप तुम्हारा
ॐ नमस्कार गुरु बारम्बारा
ॐ नमस्कार शिव बारम्बारा।।


आप ही सब में सब तेरे में
ऐसा सगुण रुप तुम्हारा
ॐ नमस्कार गुरु बारम्बारा
ॐ नमस्कार शिव बारम्बारा।।









आप ही बाहर आप ही भीतर
सब धट में प्रकाश तुम्हारा
ॐ नमस्कार गुरु बारम्बारा
ॐ नमस्कार शिव बारम्बारा।।


आप ही जल में आप ही थल में
जहाँ देखू तहाँ वास तुम्हारा
ॐ नमस्कार गुरु बारम्बारा
ॐ नमस्कार शिव बारम्बारा।।


आप ही कर्ता आप ही भर्ता
सब जग में विस्तार तुम्हारा
ॐ नमस्कार गुरु बारम्बारा
ॐ नमस्कार शिव बारम्बारा।।


आप ही सुरज आप ही चन्दा
आप ही हो मण्डल के तारा
ॐ नमस्कार गुरु बारम्बारा
ॐ नमस्कार शिव बारम्बारा।।


आप ही ब्रहमा आप ही विष्णु
आप ही हो ईशवर ओंकारा
ॐ नमस्कार गुरु बारम्बारा
ॐ नमस्कार शिव बारम्बारा।।


सच्चे मन से जो ध्यान लगावे
जब हो दर्शन नाथ तुम्हारा
ॐ नमस्कार गुरु बारम्बारा
ॐ नमस्कार शिव बारम्बारा।।


गुरु प्रताप भणे ब्रहचारीजी
सच्चिदानंद गुरु तुम्हारा
ॐ नमस्कार गुरु बारम्बारा
ॐ नमस्कार शिव बारम्बारा।।


ॐ नमस्कार गुरुसा बारम्बारा
ॐ नमस्कार शिव बारम्बारा
ॐ नमस्कार हर बारम्बारा।।
प्रेषक भीमसिंह राजपुरोहित।
मायलावास 9448241756










om namaskar guru barambar lyrics in hindi