ओ खाटु वाले बाबा तेरा ही सहारा है भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन










ओ खाटु वाले बाबा
तेरा ही सहारा है
तेरी छतरी के नीचे
परिवार हमारा है
ओ खाटू वाले बाबा
तेरा ही सहारा है।।


तेरी शरण में रहते हैं
कहीं और ना जाते हैं
ये रज तेरे मंदिर की
माथे से लगाते हैं
भक्तों को ओ मेरे बाबा
आधार तुम्हारा है
ओ खाटू वाले बाबा
तेरा ही सहारा है।।


हर सुख दुख में बाबा
तुम साथ निभाते हो
हमसे गर गलती हो
रस्ता दिखलाते हो
सच्ची है प्रीत तुम्हारी
झूठा जग सारा है
ओ खाटू वाले बाबा
तेरा ही सहारा है।।


परवाह नहीं हमको
संसार भले रूठे
जब तक ये जीवन है
तेरा साथ नहीं छूटे
तुम रूठ जाओ हमसे
हमको ना गवारा है
ओ खाटू वाले बाबा
तेरा ही सहारा है।।









ओ खाटु वाले बाबा
तेरा ही सहारा है
तेरी छतरी के नीचे
परिवार हमारा है
ओ खाटू वाले बाबा
तेरा ही सहारा है।।












o khatu wale baba tera hi sahara hai lyrics