नर्मदा मैया कर दो बेड़ा पार भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन










नर्मदा मैया कर दो बेड़ा पार
आते तुम्हरे द्वार
आते तुम्हरे द्वार
ओ रेवा माई कर दो बेड़ा पार
नर्मदा मैया कर दों बेड़ा पार।।
देखे माँ पतित पावनी।


अमरकण्ठ है उद्गम तेरा
हर कण कण में शिव का बसेरा
बहती हो माँ पावन धार
बहती हो माँ पावन धार
नर्मदा मैया कर दों बेड़ा पार
नर्मदा मैया कर दों बेड़ा पार।।


ग्वारी घाट से कल कल बहती
नर्मदे हर हर दुनिया कहती
शीश झुकाऊं बारम्बार
शीश झुकाऊं बारम्बार
नर्मदा मैया कर दों बेड़ा पार
नर्मदा मैया कर दों बेड़ा पार।।









नाम तुम्हारा ले जग सारा
निर्धन जन को तेरा सहारा
ईशान का माँ कर दो उद्धार
ईशान का माँ कर दो उद्धार


नर्मदा मैया कर दों बेड़ा पार
नर्मदा मैया कर दों बेड़ा पार।।


नर्मदा मैया कर दो बेड़ा पार
आते तुम्हरे द्वार
आते तुम्हरे द्वार
ओ रेवा माई कर दो बेड़ा पार
नर्मदा मैया कर दों बेड़ा पार।।














narmada maiya kar do beda paar lyrics