नाम हरि का हृदय से ना भूलो ये भुलाने के काबिल नही है लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन
नाम हरि का हृदय से ना भूलो
ये भुलाने के काबिल नही है
बड़ी मुश्किल से नर तन मिला है
ये गंवाने के काबिल नही है।।
तर्ज ज़िन्दगी एक किराये का घर।
चोला अनमोल तेरा सिला है
जिसमे जीवन का फूल खिला है
स्वांस गिन गिन के तुझको मिला है
ये गंवाने के काबिल नही है
नाम हरी का हृदय से ना भूलो
ये भुलाने के काबिल नही है
बड़ी मुश्किल से नर तन मिला है
ये गंवाने के काबिल नही है।।
इतने अनमोल जीवन को पाकर
खोज अपनी ना की मन लगाकर
वो तो भगवान के पास जाकर
मुँह दिखाने के काबिल नही है
नाम हरी का हृदय से ना भूलो
ये भुलाने के काबिल नही है
बड़ी मुश्किल से नर तन मिला है
ये गंवाने के काबिल नही है।।
तूने नर तन भी पाके क्या कीता
ना पढ़ी ना सुनी भगवत गीता
साधु संयासी बन मन ना जीता
वो संत कहाने के लायक नही है
नाम हरी का हृदय से ना भूलो
ये भुलाने के काबिल नही है
बड़ी मुश्किल से नर तन मिला है
ये गंवाने के काबिल नही है।।
नाम हरि का हृदय से ना भूलो
ये भुलाने के काबिल नही है
बड़ी मुश्किल से नर तन मिला है
ये गंवाने के काबिल नही है।।
गायक प्रेषक मुकेश कुमार मीना।
सुर संगम यूट्यूब चैनल
संपर्क 9660159589
naam hari ka hriday se na bhulo lyrics