मुरली वाले श्याम तुमको आना होगा भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन
मुरली वाले श्याम
तुमको आना होगा
भक्तों को दरश
दिखाना होगा
राधे रानी को भी
संग में लाना होगा
मुरली वालें श्याम
तुमको आना होगा
भक्तों को दरश
दिखाना होगा।।
तर्ज झिलमिल सितारों का।
फूलों के आसन पे
तुमको बिठाएंगे
माखन मिश्री का
भोग लगाएंगे
आकर के भोग
लगाना होगा
भक्तों को दरश
दिखाना होगा
मुरली वालें श्याम
तुमको आना होगा
भक्तों को दरश
दिखाना होगा।।
दर्शन को तेरे कान्हा
तरसे है अखियां
याद में तेरे मोहन
बरसे है अखियां
भक्तो का मान
बढ़ाना होगा
भक्तों को दरश
दिखाना होगा
मुरली वालें श्याम
तुमको आना होगा
भक्तों को दरश
दिखाना होगा।।
मीठी तेरी बंसी आके
हमको सुना दे
मोहनी सूरत तेरी
हमको दिखा दे
अमृत रस बरसाना होगा
भक्तों को दरश
दिखाना होगा
मुरली वालें श्याम
तुमको आना होगा
भक्तों को दरश
दिखाना होगा।।
मुरली वाले श्याम
तुमको आना होगा
भक्तों को दरश
दिखाना होगा
राधे रानी को भी
संग में लाना होगा
मुरली वालें श्याम
तुमको आना होगा
भक्तों को दरश
दिखाना होगा।।
इसी तर्ज पर अन्य भजन भी देखें
१ डमरू वाले बाबा तुमको आना होगा।
२ माँ शारदे तुमको आना होगा।
३ झिलमिल सितारों की चुनर मैया।
४ खाटू वाले श्याम बाबा तेरा ही सहारा।
५ अंजनी के लाला सुनो दीनदयाला।
murli wale shyam tumko aana hoga lyrics