मुरली बजाने वाले गिरिवर उठाने वाले भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन










मुरली बजाने वाले
गिरिवर उठाने वाले
मैं दास हूँ तुम्हारा
मैं दास हूँ तुम्हारा।।
तर्ज दिल में तुझे बिठा के।


ढूंढ लिया जग सारा मैंने
दर्श न तेरा पाया
जब मन को एकाग्र किया तो
तू दिल बीच समाया
भव पार करने वाले
बांके बिहारी हमारे
मैं दास हूँ तुम्हारा
मैं दास हूँ तुम्हारा।।


तेरी माया ने प्रभु मुझको
जग में खूबनचाया
दीनबंधु भवतारण प्रभु जी
नाम तुम्हारा गाया
सर्वत्र रहने वाले
श्री राधा रमण हमारे
मैं दास हूँ तुम्हारा
मैं दास हूँ तुम्हारा।।









भक्त अजामिल गणिका तारी
मुझको क्यों बिसराया
कृष्णचन्द्र सुन विनती हमारी
द्वार तुम्हारे आया
हृदय में रहने वाले
श्री बांके बिहारी हमारे
मैं दास हूँ तुम्हारा
मैं दास हूँ तुम्हारा।।


मुरली बजाने वाले
गिरिवर उठाने वाले
मैं दास हूँ तुम्हारा
मैं दास हूँ तुम्हारा।।
स्वर श्री इंद्रेश जी महाराज।










murali bajaane vale lyrics in hindi