मुझे सोने नहीं देती श्याम तेरी यादे भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन










मुझे सोने नहीं देती
श्याम तेरी यादे
श्याम तेरी यादे
आँखों आँखों में ही
कट जाती है रातें।।
तर्ज मुझे वृन्दावन धाम बसा ले रसिया।


याद आती है सांवरी सूरत
नैना वो कजरारे
वो कांधे पे सुनहरी बागा
हम जिस पर दिल हारे
तेरे बिना पल कटते
नहीं है काटे नहीं है काटे
आँखों आँखों में ही
कट जाती है रातें।।


वो कानो के कुण्डल प्यारे
गल वैजन्ती माला
मुकुट विराजे सर सोने का
जिसका तेज निराला
उसकी कृपा की मैं चाहूँ
रोज बरसाते रोज बरसाते
आँखों आँखों में ही
कट जाती है रातें।।









कभी कभी तो ऐसा लागे
सामने है वो मेरे
चाहे दूर लगाए बैठा
है खाटू में डेरे
आँखे बंद जो करूँ मैं
बाबा दिख जाते हाँ जी दिख जाते
आँखों आँखों में ही
कट जाती है रातें।।


मुझे सोने नहीं देती
श्याम तेरी यादे
श्याम तेरी यादे
आँखों आँखों में ही
कट जाती है रातें।।












mujhe sone nahi deti shyam teri yaade lyrics