मुझे श्याम ले लो अपनी शरण भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन










मुझे श्याम ले लो अपनी शरण
चरणों में रखना मुझको
चरणों में रखना मुझको
जन्मों जनम
मुझें श्याम ले लो अपनी शरण।।
तर्ज बहुत प्यार करते है।


पूरी करो बाबा ईच्छा हमारी
बिच भवर डोले नैया हमारी
दूर करो मेरे दूर करो मेरे
ये सारे गम
मुझें श्याम ले लो अपनी शरण।।


माँगा है जिसने वो तुमने दिया है
बाबा ने मालामाल उसको किया है
आ ही गए तेरी आ ही गए तेरी
चौखट पे हम
मुझें श्याम ले लो अपनी शरण।।









हारे का बाबा तू है सहारा
आया शरण में दास तुम्हारा
बाबा को रिझायें हरदम
बाबा को रिझायें हरदम
अनिल आनंद
मुझें श्याम ले लो अपनी शरण।।


मुझे श्याम ले लो अपनी शरण
चरणों में रखना मुझको
चरणों में रखना मुझको
जन्मों जनम
मुझें श्याम ले लो अपनी शरण।।














mujhe shyam lelo apni sharan lyrics