मोहन तेरा नाम मैं रटता सुबह शाम मैं लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन
मोहन तेरा नाम मैं
रटता सुबह शाम मैं
नाम तेरा लेकर शुरू
करता हर काम मैं
तेरी बंदगी मेरी ज़िन्दगी
आगाज़ तुम्ही अंजाम मेरा
मेरी आसो में मेरी साँसों में
मुरली वाले बस नाम तेरा।।
माथे लगाई मैंने
चरणों की धुल है
काँटों को चुनकर तुमने
दिए मुझे फूल है
मोहन तेरा नाम मै
रटता सुबह शाम मैं
नाम तेरा लेकर शुरू
करता हर काम मैं।।
राहें आसान हुई
मंज़िल भी पास है
खुशियां ही खुशियां अब तो
मन ना उदास है
मोहन तेरा नाम मै
रटता सुबह शाम मैं
नाम तेरा लेकर शुरू
करता हर काम मैं।।
जीवन में मेरे अब तो
कष्ट ना कलेश है
तेरे सहारे अब तो
फौजी सुरेश है
मोहन तेरा नाम मै
रटता सुबह शाम मैं
नाम तेरा लेकर शुरू
करता हर काम मैं।।
मोहन तेरा नाम मैं
रटता सुबह शाम मैं
नाम तेरा लेकर शुरू
करता हर काम मैं
तेरी बंदगी मेरी ज़िन्दगी
आगाज़ तुम्ही अंजाम मेरा
मेरी आसो में मेरी साँसों में
मुरली वाले बस नाम तेरा।।
mohan tera naam main ratata subah sham main lyrics