मेरी विनती है तुमसे गौरा रानी शिवजी से हमें जोड़े रखना - MadhurBhajans मधुर भजन
मेरी विनती है तुमसे गौरा रानी
शिवजी से हमें जोड़े रखना
जपूँ ओमकारा गौरा रानी
जपूँ ओमकारा गौरा रानी
शिवजी से हमें जोड़े रखना
शिवजी से हमें जोड़े रखना।।
तर्ज मेरी विनती यही है।
तोड़े दुनिया के बंधन सारे
मैं शिव की शरण आ गया
मैं शिव की शरण आ गया
जपूँ ओमकारा गौरा रानी
जपूँ ओमकारा गौरा रानी
शिवजी से हमें जोड़े रखना
शिवजी से हमें जोड़े रखना।।
शिव नाम की माला फेरूं
गौरा जी तेरा नाम सिमरु
गौरा जी तेरा नाम सिमरु
मैया गौरा तू भोलेजी की प्यारी
मैया गौरा तू भोलेजी की प्यारी
ये प्रीत सदा जोड़े रखना
शिवजी से हमें जोड़े रखना।।
भोले नाम का मैं जोगी बनके
मगन रहूं भक्ति में
मगन रहूं भक्ति में
कहे वैरागी शिव वरदानी
कहे वैरागी शिव वरदानी
चरणों में तू बिठाए रखना
शिवजी से हमें जोड़े रखना।।
मेरी विनती है तुमसे गौरा रानी
शिवजी से हमें जोड़े रखना
जपूँ ओमकारा गौरा रानी
जपूँ ओमकारा गौरा रानी
शिवजी से हमें जोड़े रखना
शिवजी से हमें जोड़े रखना।।
meri vinti yahi hai gaura rani shiv bhajan lyrics