मेरी मैया जी कर दो नज़र ज़िन्दगी मेरी जाए संवर लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन
मेरी मैया जी कर दो नज़र
ज़िन्दगी मेरी जाए संवर
मेरी मईया जी कर दो नज़र।।
तेरे द्वारे हूँ कबसे खड़ी
हाथ फूलों की लेकर लड़ी
आस दिल में है दीदार की
मैं हूँ प्यासी तेरे प्यार की
देख दामन ये खाली मेरा
मेरी मईया जी कर दो नज़र
ज़िन्दगी मेरी जाए संवर
मेरी मईया जी कर दो नज़र।।
है महामाया माँ तार दे
शारदे शारदे शारदे
चूम लूँ मैया तेरे चरण
सारे दुख दर्द हो जा हरण
बस इतनी कृपा करदे माँ
तेरी चौखट ही हो मेरा घर
मेरी मईया जी कर दो नज़र
ज़िन्दगी मेरी जाए संवर
मेरी मईया जी कर दो नज़र।।
तेरे दर की पुजारन रहूं
मैं सदा ही सुहागन रहूं
तेरा सिंगार करके सदा
मांग सिंदूर से मैं भरूं
माँ की भक्ति में बेनाम की
ज़िन्दगी सारी जाए गुज़र
मेरी मईया जी कर दो नज़र
ज़िन्दगी मेरी जाए संवर
मेरी मईया जी कर दो नज़र।।
मेरी मैया जी कर दो नज़र
ज़िन्दगी मेरी जाए संवर
मेरी मईया जी कर दो नज़र।।
गायक प्रेषक उदय लकी सोनी।
9131843199
meri maiya ji kar do nazar bhajan lyrics