मेरे श्याम ने खजाना खुशियों से भर दिया है भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन
मेरे श्याम ने खजाना
खुशियों से भर दिया है
दामन में ना समाए
इतना मुझे दिया है
मेरे श्याम नें खजाना
खुशियों से भर दिया है।।
तर्ज तेरे नाम का दीवाना।
मैंने जो माँगा
वो सब मिल गया
उजड़ा चमन मेरा
फिर खिल गया
सुख में कटेगा जीवन
तन मन निखर गया है
मेरे श्याम नें खजाना
खुशियों से भर दिया है।।
सच्ची लगन से तू
कर ध्यान ले
दिल की नजर से
तू पहचान ले
करते है पूरी चाहना
जो भी उधर गया है
मेरे श्याम नें खजाना
खुशियों से भर दिया है।।
फूटी हो किस्मत
को ये जोड़ते
जिनको ये पकड़े
नही छोड़ते
जिस ने भी इनको ध्याया
भवसिन्धु से तर गया है
मेरे श्याम नें खजाना
खुशियों से भर दिया है।।
जांगीड़ कैलाश
इतने प्यारे है ये
हारे के सच्चे
सहारे है ये
मनीषा के दिल से कर्जा
सारा उतर गया है
मेरे श्याम नें खजाना
खुशियों से भर दिया है।।
मेरे श्याम ने खजाना
खुशियों से भर दिया है
दामन में ना समाए
इतना मुझे दिया है
मेरे श्याम नें खजाना
खुशियों से भर दिया है।।
mere shyam ne khajana khushiyon se bhar diya hai lyrics