मेरे श्याम की महफ़िल में भक्तो किरपा दिन रात बरसती है - MadhurBhajans मधुर भजन










मेरे श्याम की महफ़िल में भक्तो
किरपा दिन रात बरसती है
बिन बोले वो सब मिल जाता है
जिसे सारी दुनिया तरसती है
मेरें श्याम की महफ़िल में भक्तो
किरपा दिन रात बरसती है।।
तर्ज मेरे सामने वाली खिड़की में।


जिस दिन से रखा है कदम दर पे
उस दिन से दीवाना दिल ये हुआ
रहते हो साथ मेरे हरदम
जबसे चौखट को मैने छुआ
किसी और की ना दरकार उसे
जिस पर तेरी नज़रे रहती है
मेरें श्याम की महफ़िल में भक्तो
किरपा दिन रात बरसती है।।


जो कर ना सका वो तूने किया
मजबूर को भी मशहूर किया
जिसके कोई साथी नही जग में
उसके तू साथ है श्याम पिया
अब आठो पहर दिल की धड़कन
तेरा ही नाम सुमरती है
मेरें श्याम की महफ़िल में भक्तो
किरपा दिन रात बरसती है।।









विश्वास मेरा एक दिन तू ही
मेरी नैया पार लगाएगा
भव सागर के दुःख दर्दो से
छुटकारा तू ही दिलाएगा
राजू कहता जो दास तेरा
उसकी तो पार उतरती है
मेरें श्याम की महफ़िल में भक्तो
किरपा दिन रात बरसती है।।


मेरे श्याम की महफ़िल में भक्तो
किरपा दिन रात बरसती है
बिन बोले वो सब मिल जाता है
जिसे सारी दुनिया तरसती है
मेरें श्याम की महफ़िल में भक्तो
किरपा दिन रात बरसती है।।












mere shyam ki mehfil me bhakto kirpa din raat barasti hai lyrics