मेरे श्याम की गुलामी मेरे काम आ रही है लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन
जहाँ भी मैं जाऊं
वहीं मान हो रहा है
सारी दुनिया में मेरा
सम्मान हो रहा है
मेरे श्याम की गुलामी
मेरे काम आ रही है
खाटू श्याम की गुलामी
मेरे काम आ रही है
मेरे बाबा की गुलामी
मेरे काम आ रही है।।
तर्ज महाकाल की गुलामी।
जिंदगी में मैंने बस
सीखा एक कायदा
जिंदगी में मैंने बस
सीखा एक कायदा
सांवरे की भक्ति में
फायदा ही फायदा
बिना बोले मेरा
हर काम हो रहा है
पूरा दिल का हर
अरमान हो रहा है
बाबा श्याम की गुलामी
मेरे काम आ रही है।।
किस्मत की रेखा ये
बदलने लगी है
किस्मत की रेखा ये
बदलने लगी है
गम की अंधियारी रात
ढलने लगी है
खुशियां का पल
मेरे नाम हो रहा है
बाबा की दया से
इंतजाम हो रहा है
बाबा श्याम की गुलामी
मेरे काम आ रही है।।
सबसे अलग अब
मेरी ये कहानी है
हर कोई कहता ये तो
श्याम की दीवानी है
जिंदगी का रास्ता
आसान हो रहा है
शर्मा पे श्याम का
अहसान हो रहा है
बाबा श्याम की गुलामी
मेरे काम आ रही है।।
जहाँ भी मैं जाऊं
वहीं मान हो रहा है
सारी दुनिया में मेरा
सम्मान हो रहा है
मेरे श्याम की गुलामी
मेरे काम आ रही है
खाटू श्याम की गुलामी
मेरे काम आ रही है
मेरे बाबा की गुलामी
मेरे काम आ रही है।।
mere shyam ki gulami mere kaam aa rahi hai lyrics