मेरे श्याम का मेरे घनश्याम का जन्मदिन आया है लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन










मेरे श्याम का
मेरे घनश्याम का
जन्मदिन आया है
बाबा श्याम का हो
खाटु वाले का
हो लीले वाले का
ये जन्मउत्सव है
श्याम मतवाले का हो।।
तर्ज ओ मेरे ढोलना।


आया शुभ दिन आया है
लाया खुशियाँ लाया हैहो
श्याम प्रेमियों को बुलायेंगे
जन्मदिन मिलकर मनाएंगे
मिली सौगात है
वाह क्या बात है
गूंजे जयकारा मेरे श्याम का
मेरें श्याम का
मेरे घनश्याम का।।


हेप्पी बर्थ डे टू यू साँवरे
झूमे नाचे हम होके बावरेहो
उत्सव मनाये तेरा धूमधाम से
आ जाओ बाबा खाटुधाम से
निहारूँ एक नजर
तुझको मैं दिलबर
आओ दीदार करे
हो बाबा श्याम का
मेरें श्याम का
मेरे घनश्याम का।।









मेरें श्याम का
मेरे घनश्याम का
जन्मदिन आया है
बाबा श्याम का हो
खाटु वाले का
हो लीले वाले का
ये जन्मउत्सव है
श्याम मतवाले का हो।।
लेखक प्रेषक दिलीप सिंह सिसोदिया दिलबर।
9907023365










mere shyam ka mere ghanshyam ka lyrics