मेरे श्याम का बर्थडे आ गया हम नाचेंगे जी भर के लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन










मेरे श्याम का बर्थडे आ गया
हम नाचेंगे जी भर के
मेरा खाटू वाला श्याम
जपति दुनिया जिसका नाम
बधाई दे दो सारे मिलके
बाबा का जन्मदिन आ गया
हम नाचेंगे जी भर के।।
तर्ज दिल चोरी साडा।


माँ अहिलवती का लाला
सुन्दर सा मुखड़ा प्यारा
इस मन में श्याम समाया
तेरे दर पे जबसे आया
भक्तों के मन को भा गया
हम नाचेंगे जी भर के
बाबा का जन्मदिन आ गया
हम नाचेंगे जी भर के।।


कार्तिक की ग्यारस आई
खाटू में रौनक छाई
बर्थडे का केक कटेगा
भक्तों में आज बंटेगा
बच्चो को बांटने आ गया
हम नाचेंगे जी भर के
बाबा का जन्मदिन आ गया
हम नाचेंगे जी भर के।।









हमने दरबार सजाया
खाटू का राजा आया
ऐसा उपहार मिला है
मेरे दिल का फूल खिला है
इस मन में श्याम समा गया
हम नाचेंगे जी भर के
बाबा का जन्मदिन आ गया
हम नाचेंगे जी भर के।।


सब बांटो मिलके बधाई
खुशियां ही खुशियां छाई
अविनाश ने जो भी पाया
बाबा सब तेरी माया
हारे का साथी आ गया
हम नाचेंगे जी भर के
बाबा का जन्मदिन आ गया
हम नाचेंगे जी भर के।।


मेरे श्याम का बर्थडे आ गया
हम नाचेंगे जी भर के
मेरा खाटू वाला श्याम
जपति दुनिया जिसका नाम
बधाई दे दो सारे मिलके
बाबा का जन्मदिन आ गया
हम नाचेंगे जी भर के।।












mere shyam ka birthday aa gaya lyrics