मेरे श्याम जी आएँगे जरा देर लगेगी भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन










मेरे श्याम जी आएँगे
जरा देर लगेगी
हम उन्हें रिझाएंगे
जरा देर लगेगी
मेरे श्याम जी आएंगे
जरा देर लगेगी।।
तर्ज आखिर तुम्हे आना है।


मतलब की दुनिया तो
पलभर में जुड़ जाती
मुश्किल की घडी में ये
पर्दो में छिप जाती
पर्दो को उठाना है
जरा देर लगेगी
मेरे श्याम जी आएंगे
जरा देर लगेगी।।


पलभर की भक्ति से
मेरे श्याम नहीं मिलते
हम श्याम दीवाने है
यूँ ही नाम नहीं मिलते
पहचान बनानी है
जरा देर लगेगी
मेरे श्याम जी आएंगे
जरा देर लगेगी।।









पावन मन से मधुकर
जिस दिन तू ध्यायेगा
फिर मोरछड़ी से वो
किस्मत चमकाएगा
लीले चढ़के बाबा
फिर दौड़ा आएगा
मेरे श्याम जी आएंगे
ना देर लगेगी।।


मेरे श्याम जी आएँगे
जरा देर लगेगी
हम उन्हें रिझाएंगे
जरा देर लगेगी
मेरे श्याम जी आएंगे
जरा देर लगेगी।।












mere shyam ji aayenge jara der lagegi lyrics