मेरे श्याम धणी का जयकारा बिगड़े काम बनाएगा लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन










मेरे श्याम धणी का जयकारा
बिगड़े काम बनाएगा
जो जय श्री श्याम बोलेगा
वो मौज उड़ाएगा।।
तर्ज अफसाना लिख रही हूँ।


श्याम नाम की महिमा भारी
जल्दी समझ ना आएगी
जल्दी समझ ना आएगी
इसके नाम की शक्ति तेरा
बेड़ा पार लगाएगी
बेड़ा पार लगाएगी
पार होगी उसकी नैय्या
श्याम नाम जो ध्यायेगा
जो जय श्री श्याम बोलेगा
वो मौज उड़ाएगा।।


इस जयकारे ने कितनो की
बिगड़ी बनाई है
बिगड़ी बनाई है
कैसी भी हो विपदा सामने
वो ना टिक पाई है
वो ना टिक पाई है
ये जयकारा जीवन में
आराम दिलाएगा
जो जय श्री श्याम बोलेगा
वो मौज उड़ाएगा।।









रूबी रिधम की जीवा पे प्रभु
बस नाम तुम्हारा हो
बस नाम तुम्हारा हो
जब भी पुकारू तुमको
मिले मुझे सहारा हो
मिले मुझे सहारा हो
जैसे लाखो पापी तर गए
वैसे तू तर जाएगा
जो जय श्री श्याम बोलेगा
वो मौज उड़ाएगा।।


मेरे श्याम धणी का जयकारा
बिगड़े काम बनाएगा
जो जय श्री श्याम बोलेगा
वो मौज उड़ाएगा।।




9717612115










mere shyam dhani ka jaikara bigde kaam banayega lyrics