मेरे रोम रोम और साँस साँस पर जिसका सदा बसेरा लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन
मेरे रोम रोम और
साँस साँस पर
जिसका सदा बसेरा
वो बाबा श्याम है मेरा
वो बाबा श्याम है मेरा
इस अंधियारे जीवन में आकर
जिसने किया सवेरा
वो बाबा श्याम है मेरा
वो बाबा श्याम है मेरा।।
तर्ज जहाँ डाल डाल पर सोने की।
गर चलते चलते राहों में
पत्थर से जब टकराऊँ
मेरे श्याम मेरे श्याम
मेरे श्याम मेरे श्याम
आकर के संभाले खुद बाबा
मैं होले से मुस्काऊँ
मैं होले से मुस्काऊँ
जब जब विपदा आए मुझ पर
हर लेते जो दुःख मेरा
वो बाबा श्याम है मेरा
वो बाबा श्याम है मेरा।।
दर दर जाकर मैंने अपनी
किस्मत को था आजमाया
मेरे श्याम मेरे श्याम
मेरे श्याम मेरे श्याम
मुझको सबने दुत्कारा पर
बाबा ने गले लगाया
बाबा ने गले लगाया
अब तन मन धन सबकुछ अर्पण
जो दिया है बाबा तेरा
वो बाबा श्याम है मेरा
वो बाबा श्याम है मेरा।।
कहे राखी श्याम की भक्ति कर
अपनी किस्मत चमकाओ
मेरे श्याम मेरे श्याम
मेरे श्याम मेरे श्याम
जो मिटी हुई है भाग्य की रेखा
वो बाबा से खिचवाओ
वो बाबा से खिचवाओ
लिख देंगे बाबा भाग्य में वो
जो लिखा ना होगा तेरा
वो बाबा श्याम है मेरा
वो बाबा श्याम है मेरा।।
मेरे रोम रोम और
साँस साँस पर
जिसका सदा बसेरा
वो बाबा श्याम है मेरा
वो बाबा श्याम है मेरा
इस अंधियारे जीवन में आकर
जिसने किया सवेरा
वो बाबा श्याम है मेरा
वो बाबा श्याम है मेरा।।
स्वर राजू मेहरा जी।
mere rom rom aur sans sans par jiska sada basera lyrics