मेरे कृष्णा तुम कहाँ हो भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन
मेरे कृष्णा
मेरे कृष्णा तुम कहाँ हो
मेरे कृष्णा
चला नाही जाए
चला नाही जाऐ
कब आओगे चला नाही जाए।।
तर्ज मेरे मितवा तुम कहाँ हो।
दर तेरे आते आते
नही रुक जाए ये साँसे
तू आजा कृष्ण मेरे
करो कुछ तो सहाय
करो कुछ तो सहाय
आ जाओ ना
चला नाही जाए
चला नाही जाए।।
तुम्हे कैसे मै पाऊँ
प्रभू मै समझ न पाऊँ
तुम्हे कैसे मनाऊँ
तुम्हे क्या भेट चढ़ाए
बतलाओ न
चला नाही जाए
चला नाही जाए।।
छोटा हूँ दास तुम्हारा
जहाँ मे बेसहारा
सिवा तेरे हमारा
नजर कोई न आए
नजर कोई न आए
आजाओ न
चला नाही जाए
चला नाही जाए।।
मेरे कृष्णा
मेरे कृष्णा तुम कहाँ हो
मेरे कृष्णा
चला नाही जाए
चला नाही जाऐ
कब आओगे चला नाही जाए।।
भजन लेखक एवं प्रेषक
श्री शिवनारायण वर्मा
मोबान8818932923
वीडियो उपलब्ध नहीं।
mere krishna tum kahan ho lyrics